Search Anythings

Wednesday, 20 November 2013

Tips for dandruff care

http://jkhealthworld.com/hindi/रूसी


डेंड्रफ की समस्या एक सामान्य समस्या बन गयी है। वैसे तो यह देखने में समान्य समस्या लगती है लेकिन कभी-कभी ये समस्या बहुत गंभीर बन जाती है। डेंड्रफ की इस समस्या को दूर करने के लिए लोग अक्सर कई तरह के प्रोडक्ट्स का उयोग करते है लेकिन फिर भी परेशानी दूर नहीं होती है। अगर आप भी डेड्रप से परेशान हो चुक हैं तो घबराने की कोई बात नहीं। डेंड्रप की इस परेशानी को दूर करने के लिए आप को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे न केवल डेंड्रप दूर होगी बल्कि बाल भी घने और काले होंगे। कब्ज न बनने दें क्योंकि डेंड्रप का एक कारण कब्ज भी है। पेट की गड़बड़ी से भी बालों के कई रोग हो जाते है जैसे- बाल का झड़ना, बालों का कमजोर होना और डेंड्रप की परेशानी आदि। ड्रेंडप से बचने के लिए बालों रोजाना अच्छी तरह सफाई करें। रोजाना बालों में तेल लगाएं।

No comments:

Post a Comment

Share this...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...