हड्डियों
और बल्डप्रेशर के लिए केले हैं फायदेमंद-
केले
में पोटेशियम अधिक मात्रा में होती है और नमक कम मात्रा में होती है। इसलिए केले
को अपने डाइट में लेने से ब्लड प्रेशर की आशंका कम होती है। यह हड्डियों को शक्ति
देता है और व्यायाम और खेल के दौरान आने वाले क्रेंप से बचाता है।

खीरा भी है गुणकारी-
खीरे में भरपूर मात्रा में विटामिन ‘बी’ और 60% पानी होता है जो स्वास्थ्य
के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। इसके सेवन से डीहाइड्रेशन की समस्या से बचाव होता
है। खीरा में एंटी इंफ्लेमेट्री प्रोटीन होता है जो त्वचा
के लिए बेहद लाभकारी है।


No comments:
Post a Comment