Search Anythings

Friday 20 March 2015

Ayurved se Rog Nivaran

Ayurved से रोग निवारण


करेला (कड़वा वाला) का रस 50 Grams को निकालकर Daily सुबह में खाली पेट पीना चाहिये।
1. करेला (कड़वा वाला) का रस 50 Grams को निकालकर Daily सुबह में खाली पेट पीना चाहिये। इसके एक घण्टे बाद ही कुछ खाना चाहिए। इससे धीरे-धीरे Blood Pressure normal होने लगता है। 
2. गौमूत्र का अर्क यदि Daily सुबह में खाली पेट और रात को सोते Time 10-10 grams की मात्रा में Daily लिया जाये, तो भी Blood Pressure normal बन जाता है।  
3. अर्जुन की छाल का चूर्ण (Powder) 5 grams की मात्रा morning और 5 grams की मात्रा शाम को सोते Time लगातार लेने से Blood Pressure normal होता है और हृदय से संबंधित बीमारियों में पूर्ण लाभ मिलता है, यहाँ तक कि चिकित्सक ने यदि हृदय का ऑपरेशन भी बताया हो, तो उससे भी बचा जा सकता है। 
4. वृहद् वातचिन्तामणि रस 3 रत्ती की मात्रा morning शहद से लेने पर High Blood Pressure normal बन जाता है।
Related Links: आयुर्वेद   |   आयुर्वेदिक औषधियां   |  रोग और उपचार

No comments:

Post a Comment

Share this...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...