Search Anythings

Tuesday 24 March 2015

Ulti se rahat ke liye ayurvedic nuskhe

उलटी से राहत के लिए Ayurvedic नुस्खे


www.jkhealthworld.com ke nuskhe
कई बार उलटी कि समस्या गलत खान पान, अपच अथवा किसी कारण से हो जाया करती है जिसके वजह परेशान होना पड़ता है। जिसके लिए Ayurved में कुछ उपाय दिए गऐ हैं जिनमें से कुछ उपाय आपको बता रहा हूँ 
1.       अदरक और प्याज के रस 1-1 spoon कि मात्रा में मिलाकर पिलाने से उलटी में लाभ मिलता है।
2.      अनार के बीज के साथ पीस लें और उसमें थोड़ी सी कालीमिर्च और नमक मिलाकर खाने से पित के वजह होने वाली उल्टी और घबराहट में आराम मिलता है।
3.      अमलतास के 5-6 बीज जल में के साथ पीस लें और पिलाने से कोई नुक्सान दायक खाई हुई चीज उलटी होकर बाहर निकल जाती है।
4.     पुदीना और इलायची समान मात्रा में मिलकर सेवन कराने से भी उल्टी और उबकाई में लाभ मिलता है।
5.     1 spoon चन्दन का चूर्ण (Powder) और समान ही मात्रा में आंवले का रस और शहद को मिलाकर पिलाने से उल्टी का कष्ट दूर होता है।

5 comments:




  1. Very Informative page, I hope it will be useful for all of us. Thanks for sharing it with us, Please visit our small health blog Natural Health Tips for Living Healthy.

    GE 12L

    ReplyDelete
  2. Nice Website...
    Hey JOIN now fblikesbot.com and Increase Facebook

    Likes your profile and websites.
    Increase Facebook

    Likes
    its may be very beneficial for you also

    really

    ReplyDelete

  3. There are many products that are expected on herbal and organic Nasha Mukti Kendra in Delhi ingredients to gain occurring the victims quit addiction for alcohol easily.
    More information just click
    web- Nasha Mukti Kendra

    ReplyDelete

Share this...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...