बालों की रूसी दूर करने के लिए
- अगर आप रूसी से परेशान है तो आप को चाहिए कि आप नारियल के तेल में निंबू का रस मिलाकर पकाएं और उससे रोजाना सर की मालिश करें।
- रूसी को दूर करने के लिए पानी में भीगी मूंग को पीसकर नहाते समय शेम्पू की जगह लागाए। इससे रूस समाप्त होती है।
- रूस होने पर मूंग के पावडर में दही मिलाकर सिर पर एक घंटा तक लगाकर रखें। फिर उसे धो लें।
- रीठा को पानी में मसलकर उस पानी से बाल धोने से रूस खत्म होता है।
No comments:
Post a Comment